नवजीवन गोरक्षण के मवेशियों हेतु भेजा पशु खाद्य
स्व. हिराबाई गुल्हाने चेरिटेबल ट्रस्ट का उपक्रम
![Late-Hirabai-Gulhane-Charitable-Trust-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/15-12-780x470.jpg?x10455)
नांदगांव पेठ/दि.20 – भाजपा नेता एवं स्व. हिराबाई गुल्हाने चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुल्हाने ने नवजीवन गोरक्षण संस्था के मवेशियों के लिये एक ट्रक पशु खाद्य भेजा.इस समय विवेक गुल्हाने ने जरुरत पड़ने पर गोरक्षण को मदद करने का आश्वासन दिया.
जख्मी मवेशी या अवैधरुप से यातायात में पकड़े गयी गायों व जानवरों को जीवनदान देने का कार्य गोरक्षण संस्था व्दारा किया जाता है. किसी भी प्रकार का अनुदान इस संस्था को नहीं है. सिर्फ हिरुलकर परिवार स्वयं मेहनत कर इस संस्था को चला रहे हैं.
गणेश हिरुलकर, उनकी पत्नी हेमलता, बेटा श्रेयस व उनकी वृध्द माता सुशीलाबाई गोरक्षण में मवेशियों की देखभाल कर उन पर औषधोपचार करते है. गर्मी के दिनों में चारा न होने पर अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए विवेक गुल्हाने ने पशु खाद्य गोरक्षण को भेजा. इस समय पत्रकार मंगेश तायडे, भाजयुमो के जिला सचिव सचिन इंगले, अनुप भगत, मंगेश गाडगे, राजेन्द्र तुले, राजन देशमुख सहित विवेक गुल्हाने मित्र परिवार के सदस्य उपस्थित थे.