अमरावती

पशु संवर्धन विभाग टीकाकरण अभियान तत्काल शुरू करें

राकांपा तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके की मांग

मोर्शी- दि.19 कोरोना काल के पश्चात भी जिला प्रशासन के पशु संवर्धन विभाग द्बारा अपने अडियल रवैये के चलते टीकाकरण अभियान बंद कर दिया गया है. जिसका फटका तहसील के लाखों मुक पशुओं पर बैठ रहा है. जिले के ग्रामीण परिसर में जानवरों पर लंपी, मुहखुरी, पायखुरी के संक्रमक रोग का प्रादुर्भाव बढ रहा है. जिससे तहसील के पशुपालक व किसान परेशान है. तहसील में टीकाकरण अभियान पशु संवर्धन विभाग द्बारा तत्काल शुरू किया जाए, ऐसी मांग राकांपा के तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके द्बारा की गई.
रूपेश वालके ने बताया कि बारिश के दिनों में गाय, बैल, भैस आदि पशुओं पर जानलेवा बीमारियों का प्रादुर्भाव बढ रहा है. प्रत्येक पशुओं का मई महिने में टीकाकरण किया जाना आवश्यक होता है. किंतु पशु संवर्धन विभाग की लापरवाही के चलते तहसील के लाखों पशुओं पर बीमारियोें का प्रादुर्भाव बढ रहा है. जिससे पशु पालक हताश हो चुके है. रोगों से अनेको जानवर बीमार पड रहे है और दूसरों को जानवरोें को भी संक्रमण होने की आशंका है. गाय, बैल, भैस जैसे पशुओं के माध्यम से किसान पूरक व्यवसाय कर अपना उदरनिर्वाह करते है. हाल ही मेें अतिवृष्टि के चलते किसानों को दुबारा को बुआई करनी पडी. जिससे वे आर्थिक संकट में आए और अब पशुओं पर बीमारियों का प्रादुर्भाव बढने से किसान किंचित है. तत्काल तहसील में टीकाकरण अभियान शुरू किया जाए, ऐसी मांग रूपेश वालके ने पशु संवर्धन विभाग से की. अन्यथा पशुधन आयुक्त कार्यालय में हजारों पशुपालक किसानों व जानवरों के साथ धरना आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी.

Related Articles

Back to top button