अमरावतीमुख्य समाचार

माताखिडकी में हुई श्री गजानन की प्राणप्रतिष्ठा

विधि-विधान के साथ मंदिर का कलश किया गया स्थापित

* पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की अगुआई से साकार हुआ मंदिर

अमरावती/दि.16- स्थानीय माता खिडकी परिसर में रहनेवाले गजानन भक्तों की मांग एवं धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की अगुआई से श्री गजानन महाराज का भव्य मंदिर साकार किया गया है. जहां पर दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर की कलश स्थापना करने के साथ ही गजानन महाराज की मूर्ति की विधि-विधानपूर्वक प्राणप्रतिष्ठा की गई.
इस उपलक्ष्य में महानवमी व दशहरे पर लगातार दो दिनों तक पांच जोडों के जरिये मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा की पूजा-अर्चना की गई और पूरे विधि-विधान के साथ मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा करते हुए इस मंदिर को सभी भाविक श्रध्दालुओं के लिए खोल दिया गया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद अनंतराव गुढे तथा क्षेत्र की पार्षद सुनिता भेले सहित सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, प्रमोद इंगोले, मनोज भेले, डॉ. ज्ञानेश्वर पवार, प्रकाश संगेकर, राजाभाउ मोरे, विनोद नवघरे, संतोष फणसे, सागर इंगोले, चंदू पवार, मुकेश छांगानी, अजय गुल्हाने, पंकज लुंगीकर, संजय मुतडंबे, नितीन इंगोले, राजू तायडे, संगीता नवघरे, ममता इंगोले, जया बद्रे, रूपाली नवघरे, वंदना गुलालकरी, अनिता फणसे, कुसुम इंगोले, प्रज्ञा यावलकर, किरण दखने, वैशाली तायडे, कल्पना गादे्र, अरूणा मुदगल, नम्रता पिंजरकर एवं परिसर के गजानन भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button