अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट में जल संकट से पशु पक्षी हलकान

प्राकृतिक स्त्रोत सूखे

* भीषण गर्मी से टैंकर लाने पड रहे
अमरावती/ दि. 11 – मेलघाट बाघ प्रकल्प के जल स्त्रोत सूख जाने से वन्य पशुओं और पक्षियों की जान मुसीबत में फंस गई है. वन्यजीव पानी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं. 12 महीनें रहनेवाली नदिया और नाले सूख जाने से हालात दिनोंदिन विकट होने का चित्र हैं. आसमान से सूरज ने आग बरसाना जारी रखा है. इससे भी दिक्कत बढ रही है.
जंगल विभाग ने अनेक जगह कृत्रिम जलसंग्रह किए हैं. वहां वन्यपशुओं की तृष्णातृप्ति हो रही है. टैंकर और सोलर पंप से नियमित जलापूर्ति इन कृत्रिम पोखर में की जा रही हैं. कृत्रिम पोखर ही भटकते वन्यजीवों के लिए पानी का बडा जरिया बना है.
सौर उर्जा और टैंकर
जंगल में अनेक कुएं हैं जहां गर्मी के दिनों में भी भरपूर पानी हैं. सौर उर्जा से पाइप लाइन के जरिए यह पानी उपयोग में लाया जा रहा है. कृत्रिम टाके में डालकर वन्यजीवों को पानी दिया जा रहा है. जंगल में कई जगह सौर पंप की भी व्यवस्थ है और जहां सौर पंप नहीं है. वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की जानकारी वन कर्मियों ने दी.

Back to top button