अमरावती

युवा महोत्सव में एनिमेशन महाविद्यालय को अनेक पुरस्कारों की बौछार

कोलाज, स्थल चित्र, मिमिक्री कार्टून आदि कला को मिली सफलता

अमरावती/दि.17– हाल ही संपन्न हुए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के युवा महोत्सव में विविध कला प्रकार में शानदार काम करते हुए कॉलेज ऑफ एनिमेशन बॉयो इंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च के विद्यार्थी को विविध छह कला प्रकार में भारी सफलता मिली है. महाविद्यालय के प्राचार्य विजय राउत के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मिमिक्री कार्टूनिंग, स्थापना, स्थल छाया चित्रिकरण, क्ले मॉडलिंग, कोलाज ऐसे कुल छह कला प्रकार में पुरस्कार प्राप्त किए हैं. महाविद्यालय के विद्यार्थियों पर युवा महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कारों की बौछार की गई है.

संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रो. डॉ. राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में संपन्न हुए युवा महोत्सव में स्थानीय कॉलेज ऑफ एनिमेशन बॉयो इंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च के विद्यार्थियों ने अब तक शानदार कार्य करते हुए विविध कला प्रकार में वर्चस्व निर्माण किया है. इस वर्ष के युवा महोत्सव में भी महाविद्यालय ने यही परंपरा कायम रखी है. इस वर्ष कार्टूनिंग कला प्रकार में रुद्रांश बहिरलवाल नामक विद्यार्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. साथ ही रुद्रांश को स्थल चित्र में तृतीय क्रमांक मिला. मिमिक्री में सक्षम तायडे नामक छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्ले मॉडलिंग में आदित्य वरणकर को द्बितीय, इंस्टॉलेशन में सारंग सावरकर, आदित्य वरणकर, खुशी पांडे, अथर्व गरुड छात्रों के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कोलाज कला में अपूर्वा लोखंडे को तृतीय पुरस्कार मिला. साथ ही अनेक कला प्रकार में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक सहभाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया. महाविद्यालय का नाट्य संगीत और कला प्रकार की सराहना सभी ने की. युवा महोत्सव में महाविद्यालय ने हर वर्ष की सफलता प्राप्त करने की परंपरा कायम रखी है. विद्यार्थियोंं की सफलता के लिए महाविद्यालय के लिए प्रा. निखिल राउत, सुधीर वानखडे, राखी मेश्राम ने अथक परिश्रम किया, ऐसा प्राचार्य विजय राउत ने कहा है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button