अमरावतीमुख्य समाचार
श्री गडगडेश्वर शिवालय के वरिष्ठ पूजारी अनिरुद्ध पांडेय का निधन
कुछ दिन पहले ही लौटे थे चारधाम तीर्थयात्रा से

अमरावती/दि.3 – शहर के प्रसिद्ध शिवालय श्री गडगडेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पूजारी अनिरुद्ध जानकी पांडेय का बीमारी के चलते निधन हो गया. उन पर कैंसर का इलाज चल रहा था. बुधवार की सुबह वह अस्पताल में चेकअप के लिए गये और वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे गडगडेश्वर महादेव की प्रातकाल से लेकर सुबह-शाम रोज विधिवत पूजा अनुष्ठान करते थे. पंडित शास्त्रीय समूह में और शिवभक्त मंडली में भी वे उनके मिलनसार स्वभाव के लिए परिचित थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने चारधाम तीर्थयात्रा पूर्ण की. उनके निधन से गडगडेश्वर शिवालय भक्त मंडली समेत सभी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की. वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी व 2 पोते ऐसा भरापूरा परिवार छोड गये.