अमरावती

जेसीआई सेंचुरियन के अध्यक्ष बने अनिरुद्ध राठी

सचिव पद पर फणीन्द्र वाडकर का चयन

अमरावती/दि.23 – जेसीआई अमरावती सेंचुरियन अपने 7वे वर्ष में पदार्पण करने जा रहा है. अपने अनुभव, समाजोपयोगी प्रशिक्षण एवं सामाजिक कार्यक्रमों द्बारा जन-जन तक पहुंचकर अपनी अलग पहचान निर्माण करने वाला अध्याय जेसीई अमरावती सेंचुरियन है. अध्याय की विशेष सर्वसाधारण सभा हाल ही में होटल ओक ग्रिल राजापेठ में डॉ. आदित्य मार्कण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. भूतर्पव अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी के रुप में कार्यरत जितेश जाखोटिया के उपस्थिति में तथा पूर्व अंचल अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, वरिष्ठ जेसी गोपाल राठी की विशेष उपस्थिति में नियुक्त किए जाने की घोषणा चुनाव अधिकारी द्बारा की गई. जेसीआई अमरावती सेंचुरियन वर्ष 2023 के चुनाव संपन्न हुए. अध्याय की परंपरा के अनुसार होटल फरमाइश में सभी आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार (पर्सनल इंटरव्यू) लिए गए. वरिष्ठों द्बारा सभी को पदोें का महत्व और कर्तव्यों से अवगत कराया गया. जिसमें अनिरुद्ध को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष तथा सचिव के रुप में फणीन्द्र वाडकर चुना गया. अन्य कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष के रुप में विशाल छांगाणी, उपाध्यक्ष के रुप में सागर खंडेलवाल, डॉ. स्वप्निल लढ्ढा, हर्षित पच्चीगर, संतोष जेसवानी साथ ही सयोजक के रुप में जेसी अमित अकोलकर, आशीष मुंधडा, जेसी अजय जावंजल, नीलेश मिरानी, रवि भोजनवानी, हर्षल दाभाडे एवं कृष्णा यादव निर्विरोध चुने गए. चुनाव निर्विरोध हो इस के लिए वरिष्ठ मार्गदर्शक राजेश खंडेलवाल, गोपाल राठी, उमेश पनपालिया, संजय लढ्ढा, मयुर झंवर, जेसी सागर धनोडकर, जेसी राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया एवं आदित्य मार्कण्डेय द्बारा प्रयत्न किये गए. सभी उपस्थित सदस्यों द्बारा नवनियुक्त अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी एवं सचिव फणीन्द्र वाडकर का मुंह मीठा कर सभी को बधाई दी गई. अंत में वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल राठी द्बारा मार्गदर्शन किया गया. जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों में एक उमंग एक नया जोश भर दिया. अध्याय अध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कण्डेय द्बारा चुनाव अधिकारी जितेश जाखोटियाजी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभा स्थगित की गई. चुनाव अधिकारी, जोन अधिकारी तथा निवृतमान अध्यक्ष जितेश जाखोटिया ने चुनाव निष्पक्ष तथा सफलता पूर्वक संपन्न कराया. अध्याय के वरिष्ठ, पूर्वाध्यक्ष एवं पूर्व महिला समूह सभापति शीतल राठी, लेडी सीमा सोमानी, नीता झंवर, शीतल हेडा एवं अर्चना बजाज, अमोल अग्रवाल, राजेश डेम्ब्ला, कुलभूषण गावंडे, मनोज पुरसवानी, मयुर हेडा, गोपाल सोनी, राहुल खंडेलवाल, मधुर झंवर, धीरज सारडा, प्रवीण साबू, अलोक तापडिया, उल्हास घारड, श्रीनिवास लोखंडे, भारत गायकवाड, डॉ. मनमोहन जाजू, देवेंद्र चंदनखेडे, प्राद्न्यावनत तामगडे, मनमोहन जाजू, महेश मोहता, अनुराग केला, सचिन राठी, पीयूष क्षिरसागर, सागर देशमुख, मुकेश झंवर, गिरीष नारायण, हरदीप रामगढिया आदि ने फोन कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को बधाईया दी.

 

Related Articles

Back to top button