अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजलि भारती का समाज प्रबोधन गीत गायन कार्यक्रम कल

चांदूर रेल्वे/दि.13– डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ नामविस्तार उत्सव समिती चांदूर रेल्वे की ओर से फुले शाहू आंबेडकर आंदोलन की राष्ट्रीय प्रबोधनकार कवि, गायक,भीमशाहीर भीम कन्या अंजली भारती और टीम का गीत गायन भव्य कार्यक्रम कल मंगलवार 14 जनवरी को आयोजित किया है. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे स्थानीय जिला परिषद हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित किया है.
विगत अनेक वर्षों से 14 जनवरी नामांतर दिन पर डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ नामविस्तार उत्सव समिती चांदूर रेल्वे की ओर से समाज प्रबोधनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस समाज प्रबोधन कार्यक्रम का लाभ सभी बहुजन समाजबंधुओं ने लेने का आह्वान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ नामविस्तार उत्सव समिती चांदूर रेल्वे के अध्यक्ष नानासाहेब डोंगरे व उत्सव समिती के सभी सदस्यों ने किया है. कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में विधायक प्रताप अडसड तथा प्रमुख अतिथि के रूप में तहसील के आमंत्रित विविध सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के मान्यवर व पत्रकार उपस्थित रहेंगे.

Back to top button