अमरावती

संगीत साधना कराओके क्लब व्दारा अंजली कासार का सम्मान

अमरावती/दि.12- शहर में संगीत के प्रति रुझान रखनेवालों की संख्या बढती ही जा रही है. ऐसे में केवल शौक को केवल अपने तक सीमित न रखते हुए कलाकार अब मंच पर प्रस्तुति दे रहे हैं. संगीत साधना ग्रुप द्वारा शुरू किये गये विदर्भ के पहले कराओके क्लब के माध्यम से यह और भी आसान हुआ है. इन शब्दो में अंजली कासार ने अपने शुभकामनांए व्यक्त की.
विगत रविवार को संगीत साधना ग्रुप द्वारा आयोजीत कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए पुणे से अमरावती पधारी अंजली कासार ने संगीत साधना कराओके क्लब को भेंट दी तथा लता मंगेशकर व आशा भोंसले जैसे महान गायिकाओं बेहतरीन गीत प्रस्तुत किये.
इस अवसर पर संगीत साधना कराअओ के क्लब के संस्थापक संचालक चंद्रकांत पोपट ने उन्हें पुष्पगुच्छ व मिठाईयां भेट दी. इस अवसर पर संचालक परेश शाह, लीना डफले, सुरेश वसानी, रमेश पाटील, राजेंद्र तिवलकर, मनीष सहारे, रोमहर्ष बुजरुक, सुभाष वाघमारे, प्रदीप आगरकर आदि इस अवसर उपस्थित थे.

Back to top button