अंजनगांव और नांदगांव खंडेश्वर मंडी में सभापति और उपसभापति पद के चुनाव
पहली सभा में चुनाव निर्णय अधिकारी की मौजूदगी में होगा चयन
अमरावती/दि1.6 – बीते 30 अप्रैल को जिली की 12 उपज मंडी के चुनाव संपन्न होने के बाद अब बुधवार 17 मई को जिले की अंजनगांव सुर्जी और नांदगांव खंडेश्वर उपज मंडी के सभापति और उपसभापति के चुनाव होने जा रहे है.
अमरावती जिले के 12 उपज मंडी के 18 संचालक पद के चुनाव 28 और 30 अप्रैल को दो चरणो में संपन्न हुए थे. इस चुनाव के बाद 30 दिन के भीतर सभापति और उपसभापति पद के चुनाव लेना अनिवार्य रहने और चुनाव निर्णय अधिकारी को उनके मुताबिक तिथि की अधिसूचना निकालकर घोषणा करने के अधिकार देने के बाद अंजनगांव सुर्जी के चुनाव निर्णय अधिकारी भालचंद्र पारिसे और नांदगांव खंडेश्वर के चुनाव निर्णय अधिकारी राजेश भुयार ने बुधवार 17 मई को मंडी के नवनिर्वाचित सदस्यो की सभा बुलाई है. इसी सभा में आवश्यकता पडने पर सभापति व उपसभापति पद के चुनावलिए जाएगे. नांदगांव में कल शाम 5 बजे यह चुनाव होनेवाले है. जबकि अंजनगांव सुर्जी मंडी के सुबह 11.30 बजे चुनाव लिए जाएगे.