अमरावती

अंजनगांव बारी के लाभार्थी शासकीय योजना के अनुदान से वंचित

तुरंत अनुदान देने की मांग

अंजनगांव बारी/दि.24- शासन की विविध योजनाओं के अनुदान से यहां के अनेक लाभार्थी वंचित है. जिसके चलते उन पर आर्थिक संकट निर्माण होकर तुरंत अनुदान की मांग की जा रही है.
शासन की विविध योजनाओं के लाभार्थियों को हर माह अनुदान दिया जाता है, लेकिन गत दो महीने से अनुदान की राशि ही न मिलने से लाभार्थियों पर संकट मंडराया है. उन्हें बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ग्रामीण भाग की श्रावणबाल वृद्ध पेंशन योजना, संजय गांधी निराधार योजना, वृद्धावस्था निवृत्ति योजना, विधवा निवृत्ति योजना के लाभार्थियों को मासिक अनुदान दिया जाता है. लेकिन केंद्र शासन की ओर से भेजे जाने वाला यह अनुदान जिले में पहुंचने के बाद उसका विभाजन पहले शहर व बाद में ग्रामीण स्तर पर होने पर गांव में चरणबद्ध तरीके से लाभार्थियों के खाते में जमा की जाती है. परन्तु गत दो महीने से यह राशि नियमित न होने से लाभार्थियों को इसका फटका बैठ रहा है. उनके सामने आर्थिक संकट निर्माण हुआ है. इस वर्ष बेमौसम बारिश के कारण किसान, खेत मजदूर को पहले ही संकट का सामना करना पड़ रहा है. उस पर शासन की विविध योजनाओं की तुटपुंजी रकम समय पर न मिलने से उनमें रोष निर्माण हुआ है.

Related Articles

Back to top button