अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंजनगांव पुलिस ने पकडा 19 क्विंटल शासकीय चावल

टाटा एस वाहन भी जब्त, अनेक राशन माफिया रडार पर

अंजनगांव सुर्जी/दि.1 – अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने रविवार 30 मार्च को नया बस स्टैंड के पास एक टाटा एस वाहन से 19 क्विंटल 600 ग्राम शासकीय चावल जब्त किया है. लेकिन रविवार और सोमवार को चेट्रीचंड, पाडवा पहाट और रमजान ईद के त्यौहार रहने से और मामला अन्न आपूर्ति विभाग से संबंधित रहने के कारण अब तक कार्रवाई अटकी हुई है. लेकिन इस प्रकरण में शासकीय अनाज की तस्करी करने वाले और भी माफिया फंसने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण देश में 80 करोड नागरिकों को राशन दुकानों के माध्यम से प्रतिमाह हर व्यक्ति को मुफ्त में 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं का वितरण किया जाता है. देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने केंद्र सरकार यह योजना चला रही है. लेकिन झोपडपट्टी में रहने वाले परिवार राशन दुकान से चावल खरीदने के बाद उसे बाजार में बेच रहे है. कुछ लोग इस शासकीय चावल को खरीदकर उसकी अवैध रुप से बिक्री कर रहे है. अंजनगांव में चावल माफियाओं का बोलबाला है. इन माफियाओं का शहर और ग्रामीण परिसर में जाल फैला हुआ है और घर-घर जाकर मुफ्त में विरतण किया गया राशन दुकान का चावल लोगों से कम दाम में खरीदकर रोजाना वाहनों में भरकर दूसरी तहसील के माफियाओं को बेचते है. इस गोरखधंधे का अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मिली जानकारी के आधार पर परतवाडा की तरफ जा रहे टाटा एस क्रमांक एमएच-48/टी-5492 को पुलिस के दल ने अंजनगांव के नये बस स्टैंड पर रोका और उसकी तलाशी ली, तब उसमें 19 क्विंटल 600 ग्राम चावल बरामद हुआ. यह पूरा माल शासकीय दुकान का था. पुलिस ने वाहन चालक मो. शब्बीर से पूछताछ करने पर उसने यह माल मो. उमेर अब्दूल सलाम का रहने की जानकारी पुलिस को दी है और यह भी बताया कि, यह माल परतवाडा ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वाहन सहित चावल जब्त कर लिया है. मामला अन्न आपूर्ति विभाग से संबंधित रहने के कारण और रविवार व सोमवार को अवकाश का दिन रहने से आगे की कार्रवाई के लिए अटका पडा है. अन्न आपूर्ति विभाग से पत्र व्यवहार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढने की संभावना है. इस मामले में तहसील के आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी रंजीत रामाघडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, वह दो दिन के अवकाश पर है. इस मामले में तहसील अन्न आपूर्ति अधिकारी निखिल मनवरे से जानकारी ली जा सकती है. लेकिन निखिल मनवरे उपलब्ध न रहने से उनसे जानकारी नहीं मिल पाई.

* संबंधितों पर होगी कडी कार्रवाई
रविवार को पुलिस ने 19 क्विंटल 600 ग्राम चावल पकडा है. पुलिस का पत्र प्राप्त हुआ है. अन्न आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करने पर यदि चावल शासकीय पाया गया, तो संबंधितों पर कडी कार्रवाई की जाएगी.
– पुष्पा सोलंके,
तहसीलदार, अंजनगांव सुर्जी.

Back to top button