अमरावती

अंजनगांव पुलिस ने अवैध देशी शराब पकडी

भोईपुरा में प्रेमलाल रॉय के घर पर मारा छापा

अंजनगांव सुर्जी/दि.30– स्थानीय भोईपुरा परिसर में रहने वाले प्रेमलाल रॉय नामक व्यक्ति द्बारा अपने घर में अवैध तरीके से देशी शराब का स्टॉक रखते हुए उसकी ड्राय डे वाले दिन विक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिलते ही अंजनगांव सुर्जी पुलिस के दल ने तुरंत ही छापामार कार्रवाई की और रॉय के घर से 42 हजार रुपए मूल्य की देशी शराब का स्टॉक बरामद किया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव तथा उपविभाग पुलिस अधिकारी नायडू के मार्गदर्शन में पीआई दीपक वानखडे एवं पुलिस कर्मी विजय शेवतकर, कमलेश मुराई, जयसिंह चव्हाण, विशाल थोरात, शुभम मार्कंड व हर्षा यादव द्बारा की गई.

Back to top button