अमरावती/दि.23 – अंजनगांव शहर के काजीपुरा क्षेत्र में रहने वाले मो.इमरान व मो.रिजवान के घर पर अंजनगांव पुलिस ने छापा मारकर एक गौवंश को काटते हुए रंगे हाथों पकडा तथा अन्य 3 गाय व 13 गोरे को जीवनदान दिया गया. जब्त गोैवंश में स्थित 1 गोरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. शेष गौधन संत गुलाबबाबा गौरक्षण टाकरखेड में भेजा गया है. अंजनगांव शहर में बडी मात्रा में गौधन की हत्या होने की गुप्त जानकारी अंजनगांव पुलिस को मिली थी. पुलिस उनकी तलाश में थी. जिसमें 21 जून की सुबह 7 बजे खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने काजीपुरा में एक घर पर छापा मारा तब एक कटा हुआ गौवंश, गौवंश काटने का साहित्य जब्त किया गया. पश्चात पुलिस ने उस घर की तलाशी लेने पर कमरों में छुपाकर रखे हुए 3 गाय व 13 गोरे इस तरह कुल 2 लाख 13 हजार रुपयों का माल पुलिस ने जब्त किया. घटनास्थल से जब्त गौवंश काफी दयनिय स्थिति में रहने से उसे गौवंश की जांच व इलाज पुलिस थाने में पशुवैद्यकीय अधिकारी के हाथों करवाया गया. उन भुखे गौधन को चारापानी दिया गया. किंतु इसमें से एक गौवंश मरनासन्न स्थिति में था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में अंजनगांव पुलिस थाने में मो.इमरान अब्दुल रज्जाक (28) मो.रज्जाक अब्दुल रज्जाक (26) को गिरफ्तार किया गया है. कुल 16 गौधन को श्री संत गुलाबबाबा गौरक्षण संस्था टाकरखेड में भेजा गया है. यह कार्रवाई थानेदार राजेश राठोड के मार्गदर्शन में दुय्यम थानेदार विशाल कोल्हेकर के नेतृत्व में पीएसआई गणेश सपकाल, पुलिस कर्मचारी किरण दहिवडे, सुनील चव्हाण, पवन पवार, विनय कांबले, महिला कर्मचारी अनिता मुंडे आदि ने की.