अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर नगर पालिका के चुनाव 18 अगस्त को
चुनावी कार्यक्रम घोषित, आचार संहिता लागू
अमरावती/दि.9 – जहां पर बारिश का जोर कम है, ऐसी नगर परिषदों के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके तहत जिले के अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर इन 2 नगर पालिकाओं के चुनाव 18 अगस्त को होंगे. जिसके लिए शुक्रवार से आचार संहिता लागू हो गई है. अंजनगांव सुर्जी यह ब वर्ग तथा दर्यापुर क वर्ग नगर पालिका है. जिले में इन 2 नगर पालिकाओं समेत 9 नगर पालिका व 2 नगर पंचायतों में प्रशासक राज लागू है. लेकिन बरसात के मौसम में केवल अंजनगांव व दर्यापुर इन 2 नगर पालिका क्षेत्र में ही चुनाव कराये जा सकते है, ऐसा अभिप्राय मौसम विभाग ने व्यक्त करने से संबंधित 2 नगर पालिकाओं में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुनावी आचार संहिता लागू कर दी गई है. अन्य नगर परिषदों के चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है.
जिले के 11 नगर परिषद व नगर पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया है. जिससे संबंधित नप व नपा में प्रशासक नियुक्त है. वर्तमान में जिन नगर परिषद व नगर पंचायतों में प्रशासक नियुक्त है, ऐसी नगर परिषदों में चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बारिश का जोर कम रहने वाले नगर परिषद क्षेत्र की रिपोर्ट मौसम विभाग से मांगी थी. जिसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 92 नगर पालिका, 4 नगर पंचायतों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत आगामी 20 जुलाई को चुनाव की अधिसुचना जारी होगी. 22 से 28 जुलाई दौरान प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करते आएंगे. 29 जुलाई को दाखिल नामांकनों की पडताल होगी व अंतिम प्रत्याशियों की सुची घोषित कर 8 अगस्त को प्रत्याशियों में चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएंगा. पश्चात 18 अगस्त को वोटींग व 19 अगस्त को मतगणना कर परिणामों की घोषणा की जाएंगी. चुनावी तारीखों की घोषणा से अंजनगांव व दर्यापुर तहसील के राजनीतिक पार्टीयों समेत इच्छूकों की हलचलें बढ गई है.
* तो रद्द हो सकते है चुनाव
अगस्त में लिये जा रहे चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कराये जा रहे है. कोर्ट में आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय के अधिन रहकर यह चुनाव कराये जा रहे है. इसी दौरान बरसात के समय पर वोटींग लिया जा रहा है. जिससे यदि इस कालावधी में अतिवृष्टी, बाढ जैसी स्थिति बनती है, तो जिलाधीश के माध्यम से वैसी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजकर चुनाव की प्रक्रिया जिस चरण में है, वहीं पर रोकी जाएंगी.
* केवल 2 तहसीलों में ही चुनाव क्यों?
जिले के 9 नगर पालिका व 2 नगर पंचायतों में चुनाव कराने है, लेकिन बरसात के मौसम में कहां पर चुनाव कराये जा सकते है. कहां नहीं इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मौसम विभाग से रिपोर्ट मांगी थी. जिस पर मौसम विभाग द्बारा जिले के अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर में हर वर्ष अत्यल्प बारिश होने की रिपोर्ट दी गई. जिसके आधार पर केवल संबंधित 2 तहसीलों में ही चुनाव प्रक्रिया शुरु कराई गई है.
* ऐसा है चुनावी कार्यक्रम
अधिसुचना की घोषणा 20 जुलाई
उम्मीदवारी दाखिल करना 22 से 28 जुलाई
दर्ज नामांकनों की पडताल 29 जुलाई
नामांकन पीछे लेना 4 अगस्त
वोटींग 18 अगस्त
मतगणना 19 अगस्त
* ऑनलाइन भरने पडेंगे नामांकन
अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर नगर पालिका के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. जिसके तहत प्रत्याशियों को नामांकन ऑनलाइन भरने पडेंगे. किसी भी साइबर कैफे से नामांकन भरते आएंगा. जिसके बाद संबंधित आवेदन की प्रिंट उम्मीदवारों को नियुक्त चुनाव अधिकारी के सुपूर्द करनी पडेंगी.