अमरावती

अंजनगांव सुर्जी तहसील विज्ञान प्रदर्शनी

ओम स्कूल,तहसील मुख्याध्यापक संघ एवं तहसील विज्ञान अध्यापक मंडल का आयोजन

अंजनगांव सुर्जी-/दि.2 पंचायत समिति का शिक्षा विभाग, ओम इंटरनेशनल स्कूल एवं तहसील मुख्याध्यापक संघ एवं तहसील विज्ञान अध्यापक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अंजनगांव सुर्जी तहसील विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई थी.
ओम चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश भोंडे की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर के हाथों किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में गट शिक्षणाधिकारी राजेश बो डखे,राजेन्द्र बोकाडे,तहसील वैद्यकीय अधिकारी सुधीर डोंगरे,जितेन्द्र कट्यारम,विनोद पाटील,शरद कण्हेरकर,प्रा.विजय पाटील,केतन खिरकर,अशोक मसने,प्रमोद धोेटे उपस्थित थे.
तहसील विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक गट में प्रथम क्रमांक आडगांव खाडे की जिला परिषद स्कूल की आरती बदुकले, सिद्दी बानाईत व वैष्णवी रेखाते ने प्राप्त किया. द्वितीय क्रमांक सीताबाई संगई कन्या शाला की छात्राएं आरती धर्माले, तनुश्री अस्वार एवं तृतीय क्रमांक ग्रीन हार्ट स्कूल के छात्र अरण चोपडे को मिला. माध्यमिक गुट में प्रथम क्रमांक पंचफुलाबाई हरणे विद्यालय के छात्र समर्थ गावंडे, सागर माकोडे ने हासिल किया. द्वितीय क्रमांक सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल की मधुरा सोमवंशी व गार्गी वानखडे तो तृतीय क्रमांक ओम इंटरनेशनल जुनियर कॉलेज के गोकुल शेवाने व प्रणव पलसकर ने प्राप्त किया. शैक्षणिक साहित्य में प्राथमिक शिक्षक गट का प्रथम क्रमांक नगर परिषद उर्दू माध्यमिक विद्यालय के मोहम्मद इमरान अहमद तो माध्यमिक गुट में प्रथम क्रमांक भंडारज के लक्ष्मणपुरी विद्यालय की प्रियंका चिमोटे को मिला
पुरस्कार वितरण समारोह राजेश बोडखे, प्रा. गडपायले की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. प्रास्ताविक मिलिंद तायडे, संचालन सचिव संजय शेलके व धाबे ने तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य विजय पाटील ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ शफीक पठान, मो.अ. लतीफुरहमान,सूरज पटेल, आनंद इंगोले ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button