अमरावती

अंजनगांव सुर्जी के युवक ने लगाई फांसी

आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका

अंजनगांव सुर्जी/ दि.28 काठीपुरा स्थित बालाजी प्लॉट निवासी एक युवक ने बंद पडी व्यंकटेश टॉकिज के पीछे गुलमोहर के पेड के टहनी के सहारे खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने फांसी क्यों लगाई यह स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना की.
अंकुश संतोष मानेकर (23) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. अंकुश होटल में काम कर अपना भरनपोषण करता था. अंकुश ने आत्महत्या पूर्व किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं लिखा था. इस वजह से अंकुश ने आत्महत्या क्यों कि, यह पता नहीं चल पाया. उसने आर्थिक स्थिति से परेशान होकर आत्महत्या की होगी, ऐसा प्राथमिक तोैर पर अनुमान लगाया गया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात श्ाुरु की है.

Back to top button