फर्जी आधारकार्ड प्रकरण में अंजनगांव का युवक गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने अमरावती पहुंचकर की कार्रवाई

* गिरफ्तार युवक वर्तमान में रहता था अमरावती के हबीब नगर परिसर में
अमरावती/दि.20 – नागरिकों को फर्जी आधार कार्ड तैयार कर देने वाले एक युवक को गुजरात के अहमदाबाद शहर के क्राइम ब्रांच के दल ने सोमवार 19 मई को अमरावती शहर से गिरफ्तार कर लिया. इस युवक की तलाश में पिछले दो दिन से गुजरात की पुलिस अमरावती शहर में थी. गिरफ्तार किये गये आरोपी युवक का नाम अंजनगांव सुर्जी के अजीजपुरा निवासी कलीम खान शब्बीर खान (28) है. यह युवक अमरावती शहर के हबीब नगर में वर्तमान में रहता था.
जानकारी के मुताबिक आरोपी कलीम खान शब्बीर खान हबीब नगर नं.2 में रहते पिछले कुछ दिनों से शहर के नमूना परिसर के एक कपडा दुकान में काम करता था. एक वर्ष पूर्व फर्जी आधार कार्ड प्रकरण में गुजरात पुलिस ने मामला दर्ज किया था. यह फर्जी आधार कार्ड कलीम खान तैयार करवाकर देता था, ऐसी जानकारी गुजरात के संबंधित नागरिकों ने पुलिस को दी थी. उसी प्रकरण की जांच में गुजरात का क्राइम ब्रांच का दल रविवार से अमरावती में पहुंचा था. उन्होंने कोतवाली पुलिस की सहायता कर कलीम खान को गिरफ्तार किया. प्राथमिक जांच कर उसे गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई.