अमरावती

अंजुमन उर्दू माध्यमिक शाला का परिणाम ९६ फीसदी

छात्र-छात्राओं ने रखी सफलता की परंपरा कायम

 प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती – स्थानीय नुर नगर स्थित अंजुमन उर्दू माध्यमिक शाला का १० वीं का परिणाम ९६ फीसदी रहा. १० वीं की परीक्षा में शाला के ७२ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें सारमीन फिरदौस अब्दूल जमीन ने ८४ फीसदी, मुस्कान परवीन सैय्यद आरिफ ने ८१.०७, तनजिला फातेमा अयुब खान ने ८१.०७, अलजुया कश्यब अनीस अहमद ने ८०.०७, साहिल शहा ने ७९.०७, निदा फातेमा अब्दूल कलाम ने ७७, अमिना बीबी शेख इंसाफ ७६, इरफान खान रहमान खान ने ७८, सुफियान खान मेहमूद खान ने ७६, अजरा तहमियत शेख फारुख ने ७२, आसमा अंजुम अखिल अहमद ७३, शफिक अलवद रफिक अलवद ने ७३, सानिया फिरदौस अब्दूल सलिम ने ७२, खानशिफा युसूफ खान ने ७१, मोहम्मद आवेज ने ७१, नाजियानाज कलिम बेग ने ७०, शिका मेहेक अब्दूल कलाम ने ७०, मोहम्मद काशिम ने ७४ फीसदी अंक प्राप्त किये. शाला के विद्यार्थियों की सफलता पर मुख्याध्यापिका खान अरुसानाज व शाला के शिक्षक साजिक खान, मोहम्मद रहीस अहमद, तारीख अहमद, शाहिस्ता मैडम सहित संस्था के अध्यक्ष ने उन्हें शुभकामना दी.

Back to top button