अंकित वाजुरकर बने भाजयुमो के उपाध्यक्ष

अमरावती /दि.1– अमरावती शहर भाजपा की तरफ से पूर्व मंत्री व शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने अंकित वाजुरकर की भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है.
पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय में अंकित वाजुरकर को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. आगामी समय में युवाओं में भाजपा पार्टी में काम करने की इच्छा को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में युवा नेतृत्व पार्टी में प्रवेश कर रहे है. पार्टी मजबूती के लिए संगठन तैयार किया जा रहा है. आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव में इससे निश्चित सफलता मिलेगी. ऐसा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा सचिव जयंत डेहनकर, शहर सचिव चेतन पवार, सतीश करेसिया, विवेक कलोती, लखनराज, युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल सहित युवा कार्यकर्ता व भाजपा के वरिष्ठ नेता बडी संख्या में उपस्थित थे.