अमरावती

अंकिता मुथा अध्यक्षा, रुचिता अग्रवाल सचिव तथा चंचला श्रीमाली कोषाध्यक्षा बनी

मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अम्बिका की नई कार्यकारिणी गठित

अमरावती/दि.22 – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अम्बिका शाखा की शुरुआत कोरोना काल में राजेश्वरी स्कूल की संचालिका पद्माजी गट्टानी के मार्गदर्शन में प्रेमजी अग्रवाल के प्रयासों से 2020 में संगीता राठी की अध्यक्षता से हुई थी. उनके वर्ष के उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के पश्चात चेतना करेंसीया ने 2022 में इसकी बागडोर संभाली. जिन्होंने अपने कार्यों को सचिव के साथ मिलकर बखूबी अंजाम देकर कार्यकाल को सफल बनाया. इस वर्ष 2022-24 के लिए नए अध्यक्ष चुनाव हेतु अमरावती अम्बिका शाखा की 19 अप्रैल को सभा हुई जिसमें शाखा संस्थापक एवं राष्ट्रीय सदस्य मारवाडी संस्कृति फोरम प्रेमचंदजी अग्रवाल तथा शाखा संस्थापक अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय संयोजिका मारवाड़ी भाषा एवं संस्कृति विकास इनके मार्गदर्शन में शाखा की सभा ली गई जिसमें शाखा अध्यक्षा का चयन और समय पर आने वाले विषयों पर चर्चा हुई. सभा में उपस्थित सभी सदस्यों के सर्व अनुमति से सौ अंकिता मुथा को शाखा अध्यक्षा, रुचिता अग्रवाल को शाखामंत्री तथा चंचला श्रीमाली को शाखा कोषाध्यक्ष के तौर पर चयन किया गया.
चुनाव अधिकारी प्रेमचंद अग्रवाल ने यह घोषणा की. वर्ष 2022-23 की अध्यक्षा चेतना करेसिया ने अपना अध्यक्षीय रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा आनेवाले अध्यक्षा को पूरा साथ देने का वादा किया. सभी पूर्व पदाधिकारीयोने नूतन कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा. अवसर पर राष्ट्रीय संयोजीका संगीता राठी ने संविधान अनुसार नए अध्यक्ष और सभी शाखा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं मंच का कार्य समर्पण एवं निष्ठा से करने की प्रेरणा दी. तत्पश्चात अंकिता मुथा ने स्वीकृति भाषण दिया. इस कार्यक्रम में तृप्ति लढ्ढा, नम्रता राठी, राधिका मेठी, राखी खंडेलवाल, स्नेहल गिल्डा, शीतल बरडीया आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. नितिन करेसीया ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. कार्यक्रम का संचलन तृप्ति लढ्ढा ने किया तथा आभार चंचला श्रीमाली ने व्यक्त किया. पश्चात सभी ने भोजन का आनंद उठाया.

Related Articles

Back to top button