अमरावतीमहाराष्ट्र
शांतिनिकेतन स्कूल में अंकुरम की जोरदार शुरुआत
अमरावती/दि.8-शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल में 8 जनवरी को खेल दिवस और अंकुरम का उद्घाटन किया गया. स्कूल के मैदान में दर्शकों के लिए अस्थायी बैठने का क्षेत्र स्थापित किया गया था. दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत प्रिंसिपल के संबोधन से हुई. प्राथमिक स्तर के छात्रों ने लेमन स्पून रेस, कैरम, शतरंज, टैग रेस और क्रिकेट मैच सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जबकि प्री-प्राइमरी के छोटे बच्चों ने भी विविध खेलों का आनंद लिया. स्कूल के निदेशक डॉ. अमोल भोयर ने सभी छात्रों को बधाई दी.