अमरावतीमहाराष्ट्र

अनमोल रत्न’ कराओके संगीत कार्यक्रम का आयोजन

स्व. मो. रफी, मुकेश, किशोर कुमार के गीतों से सजी महफील

* संगीता साधना कराओके क्लब का उपक्रम
अमरावती/दि.2 – संगीत साधना कराओके क्लब की ओर से 30 जुलाई को ‘अनमोल रत्न’ कराओके संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब पेज पर भी किया गया था. हाल ही में हिंदी सिनेमा जगत के मशहुर गायक स्व. मो. रफी, मुकेश तथा किशोर कुमार का जन्मदिन मनाया गया. इन तीनों महान गायकों की याद में इनके द्वारा गाये गये गीतों की प्रस्तुती दी गई. यह आयोजन संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट द्वारा किया गया था.
आयोजक चंद्रकांत पोपट ने बताया कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में नेत्रदान, देहदान, अवयवदान के प्रति जनजागृति किये जाने का प्रयास किया है. इस तरह समाज में जागृति फैलाने का कार्य हमेशा शुरु रहेगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में झारखंड के सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक रमेशदास, अमरावती मनपा के उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, म्हाडा के पूर्व अध्यक्ष तथा पार्श्व गायक डॉ. गुणवंत डहाने, दिलीप बागडे, राजीवभाई हरकुट, अमेरिका से विशेष पधारे दिनेश मोदी, सुनील भोले उपस्थित थे. सभी अतिथियों का श्रीराम अंकित दुपट्टा प्रदान कर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में स्व. मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार के सुप्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी गई. अतिथि व आयोजक ने भी गीत गाकर समा बांधा और अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसमें संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट, सहसंचालक प्रकाश तनवानी, रमेश सुरेश वसानी, परेश शाह, दीपक धानोरकर, कोमल जसापारा, अमृता वाठोडकर, देविका गणोरकर, दीक्षा राठोड, किशोर नगरकर, लिना मनोहरे, मंजूषा साबले, प्रकाश ढोले, प्रदीप ढोले, सरोज गुप्ता, प्रवीण जाधव, सीमा थुले, सुमन भगत, सुरेखा त्यागी, रामेश्वर घाटे, राजीव आठवले का समावेश रहा. कार्यक्रम का संचालन जीवन घोरे ने किया.

Related Articles

Back to top button