अमरावतीमहाराष्ट्र

टोम्पे महाविद्यालय में अन्नाभाउ साठे जयंती मनाई

राष्ट्रीय सेवा योजना का उपक्रम

चांदूर बाजार/दि.1– स्थानीय गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे की जयंती व लोकमान्य टिलक की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नंदकिशोर गवाले ने की तथा प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में डॉ. प्रविण परिमल तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर डॉ. सुभाष सिरसाट, डॉ. रवींद्र डाखोरे, डॉ. जयंत बनसोड, डॉ. ज्योति चोरे, डॉ. प्रिया देवडे, डॉ. लालबा दुमटकर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से की गई. इसी दौरान डॉ. प्रविण परिमल ने कार्यक्रम की भूमिका सविस्तार रखी. प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. सुभाष सिरसाट ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. जिसमें उन्होंने लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे तथा लोकमान्य टिलक के जीवनकार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगांदर गुल्हाने ने किया तथा आभार डॉ. निधि दीक्षित ने माना. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button