अमरावतीमहाराष्ट्र

अण्णाभाऊ साठे को मरणोपरांत दे भारतरत्न पुरस्कार

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इकाई की राष्ट्रपति से मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा अपनी मांगो का ज्ञापन
अमरावती/दि.21– लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को मरणोपरांत भारतरत्न पुरस्कार देने की मांग को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अमरावती शहर के सचिव संजय आठवले के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे का महाराष्ट्र प्रेम जगजाहीर है. किसी भी शाला में जाते हुए अण्णाभाऊ साठे ने संपूर्ण महाराष्ट्र का इतिहास अपनी आंखो के सामने रखा था. महाराष्ट्र की संत परंपरा, शिव छत्रपति के स्वराज्य निर्मिती के लिए किए गए कार्य, तत्कालीन मुगल साम्राज्य के माध्यम से महाराष्ट्रीयन जनता पर हुए अन्याय, अत्याचार, स्वतंत्रता सैनिको के विजयशौर्य की गाथा पोवाड के माध्यम से कहकर समाज का प्रबोधन किया. अण्णाभाऊ साठे की वैचारिक, बौद्धिकता को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की समता, स्वतंत्र व बंधुत्व की विचारधारा थी. अण्णाभाऊ ने कलापथक के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को गति दी. इस कारण अण्णाभाऊ साठे को मरणोपरांत भारतरत्न पुरस्कार मिलना आवश्यक है, ऐसी मांग संजय आठवले ने की है. ज्ञापन सौंपनेवालों में संजय आठवले के अलावा सचिन पाटिल, प्रमोद खंडारे, भगवान इंगले, मनोज थोरात, भारत वानखडे, सुरेश मेश्राम आदि का समावेश था.

Back to top button