अमरावती

लॉकडाउन में अन्नदान की नियमित सेवा

सर्वज्ञ फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – सर्वज्ञ फाउंडेशन रोटी बैंक की ओर से लॉकडाउन में अन्नदान की नियमित सेवा दी जा रही है.
बता दें कि संत गाडगेबाबा के विचारों पर चलते हुए चार वर्ष पहले स्व. रमेश पावडे की प्रेरणा से मनीष पावडे व उनके सहयोगियों ने सर्वज्ञ फाउंडेशन रोटी बैंक की स्थापना की. लॉकडाउन में भूखमरी की नौबत आन पड़े निराधार, रास्ते किनारे भटकने वाले लोगों को अन्नदान की सेवा पहुंचाई जा रही है. शहर के शेगांव नाका, कठोरा नाका,रिंग रोड,जयस्तंभ चौक,राजकमल चौक,बस डिपो,पावर हाऊस, पठान चौक, चांदनी चौक, चांगापुर पॉइंट परिसर में नियमित सेवा जारी है. यहीं नहीं तो बडनेरा के शहरी बेघर निवारा केंद्र व वडाली के नेत्रहीन लड़कियों के छात्रावास में दो समय का भोजन 200 से 300 लोगों को पहुंचाया जा रहा है. इस सेवाकार्य में सर्वज्ञ फाऊंडेशन रोटी बैंक के संस्थाध्यक्ष मनीष पावडे, वैशाली पावडे, राजू खंडारे, निखिल फाटे, मयूर अग्रवाल, ऋषिकेश कडू, संग्राम पावडे, भूषण इंगले, नितिन टाले, सुनील ठाकरे, सर्वेश बिजवे, माधुरी जोशी व मित्र परिवार सहयोग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button