अमरावती

कल संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में अन्नकूट

कुष्मांड नवमी के पावन पर्व पर आयोजन

अमरावती/दि. 1 – स्थानीय दशहरा मैदान स्थीत संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर मे कल कुष्मांड नवमी के पावन पर्व पर अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया गया हैं. संकटमोचन मंदिर के मंहत मदनमोहन दास के हस्ते अभिषेक पुजा आरती के पश्चात गोधुली बेला के समय शाम 7.30 बजे से रात 11.30 बजे तक, अन्नकुट जारी रहेगा.
हनुमानसंकट मोचन मंदिर में पिछले 40 वर्षो से अखंड रामायण का पाठ शुरु है. साल 1983 मेें बाबा नरसिंगदास के हस्ते मंदिर में अखंड रामायण की स्थापना की गई थी,जो अब भी जारी है. मंदिर परिसर में श्रीराम महायज्ञ,अन्नकूट, गोकुलअष्टमी, कोजागिरी आदी उत्सव धूमधाम से मानाए जाते है. वहीं श्रीसंत श्रीरोमणी बाबा नरसिंगदास गौशाला में निरंतर गौसेवा जारी हैं. सभी दानदाता के सहयोग से यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.
कल कुष्मांड नवमी के पावन पर्व पर आयोजित अन्नकूट महाप्रसादी के अवसर पर अयोध्या, काशी, बनारस, प्रयागराज, मथुरा, इन्दौर, उज्जैन के संत महात्माओं का आगमन होगा. अन्नकूट महाप्रसादी कार्यक्रम को सार्थक बनाने हेतु पूर्व महापौर विसाल इंगोले, दिपक नवाथे, गजानन पाठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वसंतराव साउरकर, गजानन वानखडे, इंद्रपाल चौधरी, किशोर डोले, बल्लू रायकवार, संतोष राजूरकर, अंकुश उबाले, आशु इंगले, प्रेम जोध, प्रकाश कोचडे एवं अन्न कार्यकर्ता अथक प्रयास कर रहे है.

Back to top button