अमरावती

घंटाघर हनुमान मंदिर में अन्नकुट का आयोजन

३ हजार लोगों ने महाप्रसाद का लाभ लिया

अमरावती/ दि. २-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंगलवार १ नवंबर को प्रभात टॉकीज के पास के घंटाघर हनुमान मंदिर में भव्य अन्नकुट का आयोेजन बडे ही ध्ाूमधाम से किया गया है. सुबह १२ बजे से दोपहर ४. ३० बजे तक चले इस अन्नकुट में लगभग ३ हजार लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया. सर्वप्रथम मंदिर में बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में भगवान हनुमान की आरती हुई. साथ ही घंटाघर हनुमान मंदिर की जय जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. उसके पश्चात अन्नकुट का शुभारंभ हुआ. आयोजन को सफल बनाने में नीरज जैन, अमित शर्मा, आकाश हरजीकर, पवन छागाणी, विक्रम बरसैया, अतुल सिंह, दिनेश व्यास, प्रीतम कुकडे, कमलेश यादव, संजय मेहता, आदित्य तिवारी, विजय महाराज, अशोक सोनी, हनुमान शर्मा, अरविंद डुंडलवार, कमल खंडेलवाल, सचिन तायडे, भाउ कलंत्री, मनोज गोयनका, गुलाब सेठ, आनंद भामोरे, पवन जायस्वाल, कमल वर्मा, जीतू आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button