अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र में प्रचार के लिए आयेंगे अन्नामलाई, रविकिशन

भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची जारी

* अशोक चव्हाण, विजय गावित के भी नाम
अमरावती/ दि. 27 – भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 40 स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी. जिसमें बेशक सर्वप्रथम नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, भूपेंद्र पटेल के हैं. उसी प्रकार दो माह पहले कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण का भी नाम हैं. तमिलनाडू में भाजपा का धुआंधार प्रचार कर रहे अन्ना मलाई, भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी, रवि किशन भी इस सूची में है.
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ ही स्टार प्रचारकों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, गोवा के प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ के विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति इरानी, रावसाहब दानवे पाटिल, नारायण राणे, रामदास आठवले, अनुराग ठाकुर, सम्राट चौधरी, विनोद तावडे, एड. आशीष शेलार, पंकजा मुंडे पालवे, चंद्रकांत दादा पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, रविंद्र चव्हाण, अतुल सावे, अमर साबले, डॉ. विजय गावित, धनंजय महाडिक आदि भी प्रचारकों की सूची में शामिल है. राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रमुख अरूण सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग को इस बारे में सूचित कर दिया है.

* राणा का नाम नहीं
अमरावती की सांसद नवनीत राणा का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रहने की चर्चा बडे दिनों से यहां चल रही थी. किंतु आज महाराष्ट्र के लिए जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में राणा का नाम नहीं है.

Related Articles

Back to top button