अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा चमत्कार से संबंधित स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्य भर से ९० स्पर्धकों ने सहभाग लिया. गणेश प्रतिमा द्वारा दूध पीने के चमत्कार की घटना को इस साल पूरे २५वर्ष हो गए. इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा चमत्कारों का पर्दाफाश की प्रस्तुति स्पर्धा का ऑनलाइन किया गया था. इसकी पुरस्कार की घोषणा प्रदेश कार्यध्यक्ष अनिल पाटील ने हाल ही में की.
स्पर्धा के लिए कार्यकर्ता, कार्यकर्ता का परिवार एवं सदस्य इस प्रकार से तीन गुट बनाए गए थे. जिसमें राज्यभर के ९० स्पर्धकों ने वीडियों भिजवाए. स्पर्धा में कार्यकर्ता परिवार ग्रुप नासिक की आनंदी जाधव ने प्रथम पुस्कार प्राप्त किया. ठाणे के अमूर शिंदे व धुलिया की तनवी परेश ने दूसरा पुस्कार प्राप्त किया तथा सोलापुर की सई भोसले ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया तथा भिवंडी की विश्वा शेलार को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया गया.
उसी प्रकार अंनिस कार्यकर्ता ग्रुप सांगली के अतुल सवाखंडे प्रथम स्थान पर रहे. तथा चंद्रकांत शिंदे व भास्कर सदाफले ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया. तथा किशोर पाटील, दत्ता बोंबे, आशा धनाले को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. स्वतंत्र ग्रुप से नासिक की तेजस्वीन योगेश व चंद्रपुर के धनराज रघुनाथ को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. स्पर्धा के परीक्षक के रुप में नाटक परीक्षक डॉ. अनमोल कोढलिया व अंनिस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मछिन्द्रनाथ मुंडे ने काम संभाला. स्पर्धा का संयोजन अंनिस के सरचिटनिस, नितिन राउत, सुरेखा भापकर, डॉ. ठकनेस बोराने, श्रेयस भारुले, अवधूत कांबले ने किया था.