अमरावती

श्री साई जीम के दूसरे वर्ष का वर्धापन दिन

अमरावती/दि.२६ – स्थानीय कठोरा नाका स्थित श्री साई जीम पिछले एक वर्ष से शरीर सुदृंढ रखने और निरोगी स्वास्थ्य रखने की सेवा दे रहे हैे. जीम के संचालक डॉ. पंजक घुडियाल ने शहर में व्यायाम करने के लिए अत्याधुनिक सेवा देने के उद्देश्य से श्री साई जीम की स्थापना की थी.
जीम के व्यवस्थापक घोष विशेष रूप से व्यवस्था पर ध्यान दे रहे है. प्रशिक्षक विशाल qशदे १९९६ की बॉड बिल्डिंग स्पर्धा में वेस्टर्न मि. इंडिया, विद्यापीठस्तर पर ऑल इंडिया प्रथम स्थान पर तथा विदर्भ श्री पुरस्कार से सम्मानित रहे है.अत्याधुनिक यंत्र सामग्री, सुविधा व व्यवस्थापूर्वक श्री साई जीम में महिला व पुरूषो के लिए स्वतंत्र इस तरह से विभाजन किया गया है. इसमें एरोबिक्स, स्टिमबाथ, सोनाबाथ,वेट ट्रेनिंग जैसे सभी अपडेट सुविधा की पूर्ति की गई है.

Related Articles

Back to top button