अमरावतीमहाराष्ट्र

अयोध्या में नवनिर्माण श्रीराम मंदिर स्थापना की मनाई वर्षगाठ

भारत का बच्चा- बच्चा जय श्रीराम बोलेगा गीत पर थिरके राम भक्त

* चित्रा चौक परिसर में आकाश शिरभाते व मित्र परिवार का आयोजन
अमरावती/ दि.13– अयोध्या में रामलला मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठान को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है. संपूर्ण देशभर में मंदिर निर्माण की वर्षगाठ मनाई गई. इसी श्रृंखला में स्थानीय चित्रा चौक पर आकाश शिरभाते व मित्रमंडल की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया था. इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई. डीजे पर रामलला के भजनों की धून पर राम भक्त थिरक उठे. संपूर्ण चित्राचौक परिसर राममय हुआ.
आकाश शिरभाते मित्र परिवार की ओर से चौराहें के मध्य में जहां से उडानपल शुरू होता है. वहां भव्य मंच साकार किया गया था. मंच पर राम दरबार, भगवान श्रीराम के बाल्यावस्था की तस्वीरे लगाई गई थी. साथ ही बैनर भी लगाए गये थे. जयश्रीराम के जयकारे के बीच प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाठ उपस्थित राम भक्तों ने उत्साह के साथ मनाई. रामलला की आरती कर जमकर आतिशबाजी कर प्रसाद का वितरण किया गया. लगभग दो घंटे तक चले जल्लोष के कारण संपूर्ण परिसर राममय और भगवामय हुआ. संपूर्ण परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा.
इस अवसर पर आकाश शिरभाते, रामजी गुप्ता, दवे महाराज, दिलीप उमरवैष्य, रामू गुप्ता, सूरज जायदे, अमित शर्मा, रोशन जानवानी, गोपाल शिरभाते, चंद्रकांत शिरभाते, हितेश धोराजीवाला, आकाश कोंडवते, सुजीत कलाने, अक्षय तलनकर, चेतन उकीनकर, सुमित बारबुध्दे, प्रसाद भुयार, जगदीश शिरभाते, राजू इंगोले, शिव हिवराले, नागेश सराटे, गोपाल श्रीराव, श्रुति मेश्राम, निकिता राठोड, हर्षा लांडगे, नीलिमा बोंडे, वैशाली रोहणकर, रजनी कामटकर, आरती चडाहाल आदि उपस्थित थे.

* खोडके दंपत्ति ने की रामलला की पूजा अर्चना
शिरभाते मित्र परिवार द्बारा आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर जल्लोष में विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय खोडके ने भी रामलला की मूर्ति की पूजा अर्चना की.

Back to top button