अमरावती

पत्रकार ऋषिकेश वाघमारे को 50 लाख का बीमा घोषित करें

पॉवर ऑफ मीडिया ने जिलाधिकारी मार्फत मुख्यमंत्री भेजा निवेदन

अमरावती/दि.13 – भारतीय पत्रकार क्षेत्र में काम करने वाले ग्रामीण व शहरी पत्रकार आज भी शासकीय योजनाओं से वंचित है. कोरोना लॉकडाऊन में भी प्रत्येक वार्ताहार, पत्रकार, मीडिया प्रतिनिधि व रिपोर्टर ने घंटों मेहनत की है.
देशभर में पावर ऑफ मीडिया पत्रकार संगठना कार्यरत है. इस संगठना की गत अनेक वर्षों से पत्रकारों, वार्ताहार, प्रतिनिधियों की शासन दरबार में पंजीयन किये जाने की मांग की जा रही है. लेकिन अब तक शासन इस बाबत उदासीन दिखाई देता है. अमरावती जिले के अंजनगांव तहसील के 38 वर्षीय पत्रकार ऋषिकेश वाघमारे का कोविड-19 के कारण यहां के कोविड अस्पताल में निधन हो गया. उनके पश्चात मां, दो बेटियां व गर्भवती पत्नी सहित भरापूरा परिवार है. वाघमारे परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ऋषिकेश वाघमारे के परिवार को 50 लाख रुपए का बीमा दिये जाने की मांग पॉवर ऑफ मीडिया व्दारा निवासी जिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे मार्फत मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजे गये निवेदन में की गई है.
निवेदन देते समय पॉवर ऑफ मीडिया के राज्य संगठक संदीप बाजड, पॉवर ऑफ मीडिया के विभागीय अध्यक्ष उत्तम ब्राम्हणवाडे, विदर्भ सदस्य अमोल नानोटकर, डॉ. कुशल लोटे, जिलाध्यक्ष उमेश लोटे, महानगर अध्यक्ष सुधीर गणवीर, उपाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार , पवन श्रीवास्तव सहित मीनाक्षी करवाडे उपस्थित थे. इस समय इस निवेदन को सकारात्मक उत्तर देते हुए निवासी जिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे ने शीघ्र जानकारी ले पत्रकारों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button