अमरावती

बजट में किसान मानदेय, वित्त आयोग गठन की घोषणा करें

डॉ. रहीम भारती (Dr. Rahim Bharti) ने की राज्य सरकार से मांग

अमरावती/दि.27 – इंडियन युनियन मुस्लिम लीग महाराष्ट्र सचिव डॉ. रहीम ने एक प्रेसवार्ता जारी करते हुए शासन से मांग की है कि किसानों के हित में बात करने वाली सरकार किसन माधन वित्त आयोग का गठन कर, ताकि केंद्र के पूंजीपतियों, उद्योगपतियों की गिरवी सरकार से भीख ना मांगना पडे, ऐसा पत्र जारी किया.
डॉ. भारती ने आगे कहा है कि मुट्ठी भर नौकरों को सातंवा वेतन आयोग देकर आठवें आयोग की तैयारी है. आज तक एक भी नौकर ने आत्महत्या नहीं की. सांसद, विधायक अरबपति-खरबपति समाज से चुने जाते है. उनको मानधन देना ये सरकार का कदम कहां तक उचित है. इसको तुरंत बंद करके कृषि प्रधान देश की अन्य व्यवस्था की रीढ की हड्डी माने जाने वाले किसानों को मानधन देने की सरकार व्यवस्था करें. डॉ. भारती ने कहा कि दुनिया के 27 देशों में किसानों को मानधन दिया जाता है और स्वामीनाथ आयोग ने ये स्पष्ट किया कि आयोग यूपीए सरकार ने गठित किया था. बस लागू नहीं किया गया. एनडीए सरकार के पूर्व कृषि मंत्री राधे मोहन ने अन्ना हजारे का अनशन एक पत्र देकर खत्म किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करेंगे. अच्छे दिन, सबका साथ सबका विकास का नारा हमारे देश के प्रधानमंत्री ने दिया था.

Related Articles

Back to top button