अमरावतीमुख्य समाचार

हवा हवाई साबित हुई कृषि मंत्री सत्तार की घोषणा

जिले के किसानों को लगा 105 करोड का फटका

अमरावती/दि.17 – सततधार बारिश की वजह से फसलों के हुए नुकसान हेतु वृद्धिंगत मानत के आधार पर सहायता देने की घोषणा राज्य के कृषि मंत्री अब्दूल सत्तार ने 20 अगस्त 2022 को अमरावती जिला दौरे के समय की थी. जिसके अनुसार जिलाधीश ने 277.58 करोड रुपयों के अनुदान की मांग का प्रस्ताव 27 सितंबर को राज्य सरकार के पास भेजा था. परंतु सरकार ने इस प्रस्ताव की अनदेखी की तथा एनडीआरएफ के मानकों के अनुसार ही नुकसान भरपाई का प्रावधान किया. इसके चलते जिले के किसानों को करीब 105 करोड रुपयों का फटका लगा है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले के पास ही स्थित और अमरावती संभाग में शामिल यवतमाल जिले में 8 माह पूर्व ही नुकसान भरपाई से संबंधित सरकारी अनुदान वितरीत कर दिया गया. परंतु अमरावती में जिला प्रशासन द्बारा अनुदान के मांग का प्रस्ताव विलंब से भेजे जाने के चलते निधि वितरण का काम प्रलंबित पडा रहा. पश्चात 13 जून को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार द्बारा अनुदान वितरीत किए जाने का निर्णय लिया गया.

Related Articles

Back to top button