अमरावती

भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण कार्यकारिणी की घोषणा

12 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 13 सचिव, 25 सदस्य 14 आमंत्रित सदस्य

अमरावती/दि.27– राज्यसभा सांसद व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अनिता तिखिले ने महिला मोर्चा ग्रामीण की कार्यकारिणी की घोषणा की है. 14 तालुका की महिलाओं को मिलाकर कुल 70 महिला पदाधिकारियों को इसमें जगह दी गई है. सांसद डॉ. अनिल बोंडे के निर्देशानुसार घोषित कार्यकारिणी में माया खानन, पूजा राऊत, अपर्णा मुले, सुषमा अमृतकर, मालती डोईफोडे, प्रभा फांडे, पद्मा सोनवणे, कल्पना पाखोडे, शिल्पा सागाने, उषा तिनखेड़े, मीना कालबंदे, जया नेरकर उपाध्यक्ष के रूप में, प्रतिभा राऊत, विद्या गाडेकर, साधना मस्के, प्रगति शिरभाते, संगीता गायकवाड़ को सोशल मीडिया प्रमुख, वनिता गाडे, रितु शर्मा को सचिव, श्रेया काले, शारदा हटवार, वर्षा बारबडे, वैशाली खोंड, मीरा कवनपुरे, माया वासुंडे, महिला मोर्चा अमरावती ग्रामीण कार्यसमिति में दीपाली मानकर, वनिता राऊत, जोत्सना खंडारकर, शीतल मानकर, संगीता बम्बल, जोत्सना ढगले सहित 25 सदस्य और 14 आमंत्रित सदस्य नियुक्त किये गये हैं. राज्यसभा सांसद भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के निर्देशानुसार एवं डॉ. उक्त समारोह की घोषणा वसुधा बोंडे, संगीता शिंदे, महासचिव रेखाताई मावस्कर, नितिन गुढे, विवेक गुल्हाने, विलास कवितकर आदि की उपस्थिति में की गई.

Back to top button