अमरावती/दि.26 – बहुजन क्रांति मोर्चा और भारत मुक्ति मोर्चा ने आगामी 6 अक्तूबर को नागपुर में संघ मुख्यालय पर मोर्चा ले जाकर घेराव करने का ऐलान आज दोपहर किया. मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में एड. सुनील डोंगरदीवे, विवेक कडू, प्रफुल्ल गवई, सचिन मोहोड, छत्रपति कटकतलवारे, सोनल ढोकने, करण तंतरपाले आदि ने उपरोक्त घोषणा की. इन लोगों ने संघ को संविधान विरोधी बताया और आरोप लगाया कि, आदिवासियों को जबरन हिंदू बनाया जा रहा है. बौद्ध विरासत पर संघ कब्जा करने की कोशिश करने का भी इल्जाम लगाया. नागपुर में 6 अक्तूबर को सुबह 11 बजे बेजन बाग ग्राउंड पर विशाल महारैली होगी. जिसमें पूर्व न्यायाधीश वीरेंद्र यादव, भदंत हर्षबोधी, चौधरी विकास पटेल, हिफजुल रहमान, प्रेमकुमार गेडाम, डॉ. विलास खरात, वामन मेश्राम आदि के नेतृत्व में सभा होगी और फिर संघ मुख्यालय पर मोर्चा ले जाया जाएगा. संघ कार्यालय का घेराव किया जाएगा. संघ और भाजपा को संविधान द्रोही बताते हुए गत 27 जून को भारत मुक्ति मोर्चा की रोहतक डीएनए परिषद की विरोधी निरुपित किया गया. हरियाणा की भाजपा सरकार में उक्त परिषद को कुचलने का आरोप भी लगाया गया.