राज्यपाल नामित दस सिनेट सदस्यों के नामों की घोषणा
संभाग के वाशिम को छोड चार जिले को प्रतिनिधित्व
* अमरावती जिले के छह सदस्यों का समावेश
अमरावती/दि.1– पिछले अनेक दिनों से प्रलंबित संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट के राज्यपाल नामित दस सदस्यों की सूची आखिरकार मंगलवार को घोषित की गई. राज्यपाल के प्रधान सचिव तथा वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी संतोष कुमार के हस्ताक्षर से घोषित हुई इस सूची में अमरावती विद्यापीठ क्षेत्र के सभी पांच जिलो सहित नागपुर जिले के 1 विशेषज्ञ प्रतिनिधि का समावेश है.
सिनेट के लिए चयनीत राज्यपाल नामित सदस्यों की सूची घोषित होने से सिनेट का गठन और सिनेट की पहली बैठक आयोजित करने के सभी रोडे दूर हो गए है. गत सप्ताह में यह मुद्दा मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में पहुंचा था. पश्चात सिनेट में नामनिर्देशित हुए सदस्यों में धामणगांव रेलवे के गोपाल भैया, अमरावती के अमित देशमुख, सीए उज्जवल बजाज, आशीष सावजी, श्रीकांत कालीकर, गिरिश शेरेकर, यवतमाल जिले के वणी निवासी गजानन कासावार, अकोला जिले के कौलखेड निवासी पल्लवी कुलकर्णी, बुलढाणा जिले के मेहकर निवासी संकेत सावजी और नागपुर निवासी श्यामकांत मुंजे का समावेश है. इन सभी के नामों की घोषणा मंगलवार को की गई. अब सिनेट का गठन हो जाने से जल्द ही पहली बैठक का आयोजन होगा और इन सभी सदस्यों को निमंत्रित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक विद्यापीठ प्रशासन ने इसके पूर्व ही 14 मार्च को सिनेट की बजटीय बैठक निश्चित की है.