शिवाजी संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्बारा अलग- अलग पैनलों की घोषणा
दिग्गज प्रत्याशियों में होंगी आमने-सामने की भिंडत
अमरावती/दि.19 – समूचे विदर्भ में प्रसिध्द शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारिणी मंडल का चुनाव आगामी सितंबर में प्रस्तावित है. इस चुनाव के लिए संस्था के वर्तमान अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे ने अपने-अपने स्वतंत्र पैनलों की घोषणा कर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान करने से अब की बार शिवाजी संस्था के चुनाव रंगतदार होंगे. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल संबंधित संस्था के माध्यम से संजय खोडके ने भी चुनाव उतरने की तैयारी की है. संजय खोडके ने अभी तक कोई अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया. लेकिन वे शिवाजी संस्था के वोटर रहने से उन्हे उम्मीदवारी दाखिल करते आयेंगी. इसलिए वे अपना स्वतंत्र पैनल उतारते है या किसी पैनल से उम्मीदवारी दाखिल करते है, यह देखना है.
एक अध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष व चार कार्यकारिणी सदस्य ऐसे कुल 9 सदस्यीय कार्यकारिणी मंडल के लिए यह चुनाव कराया जायेगा. संस्था के वर्तमान अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे यह दोनों दिग्गज मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक है. हर्षवर्धन देशमुख को उनके कार्यकाल में कृषि मंत्री पद का मौका मिला था. देशमुख वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस में तो नरेशचंद ठाकरे कांग्रेस में है. संस्था के वर्तमान अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने प्रगती पैनल के बैनरतले चुनावी मैदान में उतरने का निश्चित किया है. वे स्वयं अध्यक्ष पद के दावेदार रहेंगे. उसी के साथ ही 3 नये उम्मीदवारों के साथ वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्य भी फिर एक बार चुनावी मैदान में रहेंगे, ऐसा हर्षवर्धन देशमुख ने बताया. वर्तमान कोषाध्यक्ष दिलीपबाबु इंगोले यह कोषाध्यक्ष पद के लिए तथा उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र शेलके व एड. गजानन पुंडकर, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, केशवराव गावंडे भी चुनावी मैदान में रहेंगे. उपाध्यक्ष पद के तीसरे सीट के लिए एड. जयवंत उर्फ भैय्यासाहब पाटील (पुसदेकर) इस नये प्रत्याशी का चयन किया गया है. शेष कार्यकारिणी सदस्य पद के 2 सीटों के लिए सुरेशदादा खोटरे व सुभाषराव बनसोड की उम्मीदवारी निश्चित हुई है. विगत 5 वर्ष में संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के नेतृत्व में संस्था ने लक्ष्यवेधी काम किया. इसलिए हमारे पैनल का नाम प्रगती पैनल रखा गया है, ऐसा हर्षवर्धन देशमुख व उनके पैनल के पदाधिकारियों का कहना है.
* संजय खोडके जाएंगे किस ओर
राष्ट्रवादी कांगे्रस के नेता तथा केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल से संबंधित संस्था के माध्यम से स्थानीय राकां नेता संजय खोडके की भी एन्ट्री शिवाजी शिक्षा संस्था में हुई है. खोडके को संस्था का सदस्यत्व दिया गया है. इस संस्था के बतौर प्रतिनिधि वे शिवाजी संस्था के वोटर बने है. वोटर सुची में उनका नाम रहने से उन्हें उम्मीदवारी दायर करते आती है. लेकिन वे कौनसे पैनल से मैदान मेें उतरेंगे, यह तय होना बाकी है.