अमरावतीमुख्य समाचार

महावितरण की अनदेखी से सौर उर्जा योजना का सत्यानाश

युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख मरोटकर ने लगाया आरोप

अमरावती/दि.14- महावितरण कंपनी के लचर व मनमाने कामकाज की वजह से जिले में सौर उर्जा कृषि पंप कनेक्शन की सरकारी योजना का सत्यानाश हो गया है और कई स्थानों पर नादुरूस्त पंपों की वजह से किसानों की रबी फसल का नुकसान हो रहा है. अत: महावितरण द्वारा नादुरूस्त रहनेवाले सौर कृषि पंप कनेक्शन की तत्काल दुरूस्ती की जाये, अन्यथा महावितरण के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा. इस आशय की चेतावनीवाला ज्ञापन युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मरोटकर ने महावितरण के मुख्य अभियंता चव्हाण को सौंपा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, किसानों को खेतों में सिंचाई हेतु चौबीसों घंटे पानी मिले. इस हेतु सरकार द्वारा सौर उर्जा योजना शुरू की गई. जिसके तहत किसानों को सौर उर्जा कनेक्शन लेने हेतु 50 फीसद अनुदान भी दिया जाता है. जिसके चलते आज अनेकों किसानों ने सौर उर्जा कनेक्शन लिया है. इसके साथ ही सौर उर्जा पंप व उपकरणों की देखभाल व दुरूस्ती का काम भी उत्पादक कंपनी को दिया गया है. जिसके जरिये तहसील स्तर पर एजेंट नियुक्त किये गये है. इस पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी महावितरण कंपनी की है. किंतु महावितरण द्वारा इस ओर पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. ऐसे में नादुरूस्त पडे सौर उर्जा कृषि पंपों की दुरूस्ती का काम ही नहीं हो पा रहा. जिसकी वजह से किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे. जिससे उनका काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में यदि जल्द ही नादुरूस्त सौर उर्जा कृषि पंपों की दुरूस्ती नहीं की जाती, तो महावितरण के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button