आंतर विद्यापीठ ज्यूडो स्पर्धा के लिए टीम की घोषणा
भोपाल में 22 से 25 नवंबर के दौरान स्पर्धा का आयोजन
अमरावती/दि.8 – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एल एन सी टी विद्यापीठ द्बारा 22 से 25 नवंबर के दौरान दक्षिण-पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ महिला ज्यूडो स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में सहभाग लेने संगाबा विद्यापीठ टीम की घोषणा की गई है.
इस टीम में श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती की ज्ञानेश्वरी सालेकर, बी बी आटर्स, एन. वी. वाणिज्य तथा बी.टी. विज्ञान महाविद्यालय दिग्रस की अश्विनी जाधव, श्री एल आर टी विज्ञान महाविद्यालय अकोला की ऐश्वर्या घुगरे, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था अमरावती की दिपाली डोंगरे, श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती की श्रावणी साखरे, श्रीमती कोकिलाबाई गावंडे महिला महाविद्यालय, दर्यापुर की अनुश्री सूर्यवंशी , जे.डी. पाटिल सांगलुदकर महाविद्यालय दर्यापुर की सपना बाकोडे का समावेश है.
22 ये 25 नवंबर के दौरान भोपाल में खेले जानेवाले आंतर विद्यापीठ स्पर्धा के लिए चयन की गई टीम का कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते, प्र- कुलगुरू महेन्द्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. इस टीम का प्रशिक्षण शिविर डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन अमरावती यहां 10 से 19 नवंबर के बीच होगा. प्रशिक्षण शिविर में सभी खिलाडी उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन शारीरिक शिक्षण मंडल के संचालक डॉ. तनुजा राउत ने किया है.