अमरावतीमहाराष्ट्र

शैक्षिक महासंघ के त्रिवार्षिक कार्यकारिणी की घोषणा

प्राचार्य डॉ. मीनल भोंडे के नेतृत्व में विस्तार

अमरावती/दि.1-भारतीय नववर्ष के शुभारंभ तथा गुढी पाडवा के पावन अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय विभाग की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी की घोषणा की गई. इस आयोजन में विभागीय, जिला, तालुका और यूनिट स्तर पर कार्यकारिणी, साथ ही महिला कार्यकारिणियों का गठन किया गया. स्वतंत्र प्राचार्य प्रतिनिधि कार्यकारिणी का भी चयन किया गया, जो इस संपूर्ण प्रक्रिया की विशेषता रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय सचिव तथा महाराष्ट्र प्रांताध्यक्ष प्रा. प्रदीप खेडकर ने की, जबकि मुख्य मार्गदर्शक के रूप में रा. स्व.सं. के विदर्भ प्रांत कार्यवाह प्रा. अतुलजी मोघे उपस्थित रहे.
इससे पूर्व विभागीय कार्यकर्ता व नियोजन बैठक में सर्वसम्मती से प्राचार्य डॉ. मीनल भोंडे को विभागीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके पश्चात विस्तृत संवाद सत्रों के माध्यम से जिलों में समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ विचारविमर्श करते हुए संपूर्ण कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसका अंतिम चरण परंपरानुसार वर्ष प्रतिपदा के शुभ मुहूर्त पर पूर्ण हुआ.
विभागीय उपाध्यक्ष पदों पर डॉ. संतोष कुटे, डॉ. सच्चिदानंद बिच्चेवार, प्रा. डॉ. गोपाल ढोकणे, प्रा. डॉ. बालकृष्ण इंगळे, प्रा. डॉ. निलेश तारे, प्रा. डॉ. अनुप शर्मा और प्रा. डॉ. विनोद गायकवाड की सर्वानुमति से नियुक्ति की गई. विभागीय सहमंत्री पद पर प्रा. डॉ. श्रीकृष्ण काकडे, प्रा. डॉ. संतोष धामणे, प्रा. डॉ. संदीप चेडे, प्रा. डॉ. चंद्रशेखर कासार, प्रा. डॉ. महादेव रिठे और प्रा. डॉ. गजानन लामधाडे को सम्मिलित किया गया। महासंघ के महामंत्री व कोषाध्यक्ष के रूप में क्रमशः प्रा. डॉ. मंगेश अडगोकर और डॉ. दिनेश खेडकर को नियुक्त किया गया.
विभागीय संवर्गों की भी स्थापना की गई जिसमें प्राचार्य संवर्ग प्रमुख के रूप में प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर ठाकरे व सहप्रमुख डॉ. संजय खेरडे, महिला प्रमुख डॉ. रेखा मग्गिरवार व सहप्रमुख डॉ. अंजू खेडकर, कार्यालय प्रमुख डॉ. अजित भिसे, शैक्षणिक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. हेमंत चांडक व सहप्रमुख डॉ. राजकुमार शर्मा, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. शिरीष टोपरे व सहप्रमुख डॉ. हरिदास आखरे, मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. वासुदेव गोलाईत व सहप्रमुख डॉ. योगेश काशीकर, तथा संपर्क प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. राजेंद्र क्षीरसागर व सहप्रमुख डॉ. प्रफुल्ल अजमिरे को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यकारी परिषद में प्राचार्य डॉ. डि. टी. इंगोले, प्राचार्य डॉ. एम. ए. शहजाद, प्रा. डॉ. नितीन देशमुख, डॉ. शिरीष जैन और डॉ. संजय साळवे को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी की स्थापना कर राष्ट्रीय स्तर तक एक नई मिसाल कायम की है. महिलाओं के सक्रिय सहभाग को देखते हुए उनके प्रश्नों के प्रभावी निराकरण हेतु यह नेतृत्व उभारा गया है, जिसका मार्गदर्शन विभागीय अध्यक्ष डॉ. रेखा मग्गिरवार और महामंत्री डॉ. अंजू खेडकर करेंगी. उनके साथ उपाध्यक्ष डॉ. ममता इंगोले, डॉ. जयश्री इंगोले, प्रा. डॉ. विभा देशपांडे और सहमंत्री डॉ. मंगला खेडेकर, डॉ. तक्षशिला मोटघरे तथा माधुरी तानूरकर जुड़ी रहेंगी. सभी जिलों की महिला प्रमुख व सहप्रमुख इस कार्यकारिणी की सदस्य रहेंगी और महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयास करेंगी.

Back to top button