अमरावती

अन्नु रंगारी का आजाद समाज पार्टी में प्रवेश

प्रदेश महासचिव मनीष साठे ने की शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

अमरावती/ दि.30– अन्नुभाई रंगारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी में महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव मनीष साठे के मार्गदर्शन में व अमरावती जिला महासचिव व जिला महासचिव दीपक मेटांगे के नेतृत्व में तथा जिला कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल डोगंरे, जिला सचिव विजय सवई, जिला संगठक अनिल फुलझेले की उपस्थिति में प्रवेश लिया. अन्नुभाई रंगारी सदैव सभी की सुख-दुख में सहभाग लेते है और हमेशा गरीबों को मदद करते है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी में प्रवेश लिया जिसमें उन्हें आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष साठे ने शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया.
इस अवसर पर शहर युवक महासिचव जंजीरसिंग टाक, अमरावती शहर युवा आघाडी के महासचिव गौतम वले, युवा आघाडी सचिव विजय मेश्राम, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चव्हाण, इमरान अली खान, जुमेर अली खान, बबलू भाई, गुड्डूभाई बिल्डर, बबलू नियाज , मोनू इमरान, मन्नु भाई, विक्की देशमुख, अरविंद दादा, अयान खान, सुफिया अली खान, रिजवान तुफान, शोएब अली खान, ऐजाज खान, अन्नु तुफान, फैजान खान, दादू भाई, अक्षय वानखडे, मोहन बनसोड, नितिन इंगले, प्रसाद देशमुख, संदीप शेलके, गजानन खंडारे, मनीष चव्हाण आदि उपस्थित थे.

Back to top button