भारतीय महाविद्यालय में हुआ वार्षिक स्नेह संमेलन
अनेक विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर अपनी कला प्रस्तुत की
अमरावती/दि. 17 – स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक स्नेह संमेलन बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस संमेलन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य के हाथों हुआ. इस संमेलन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम लिए गए. विद्यार्थियों के कलागुणो को प्रोत्साहन देने के मकसद से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. साथ ही विविध स्पर्धा भी ली गई.
वार्षिक स्नेह संमेलन के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता भारतीय विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. आराधना वैद्य, प्रा. सुमेध आहाटे, प्रा. डॉ. विक्रांत वानखडे, प्रा. डॉ. डी. एस. कुलकर्णी, प्रा. डॉ. अनिल खांडेकर, प्रा. डॉ. बी. एस. चिंचमलातपुरे, प्रा. डॉ. संगीता देशमुख, प्रा. पंडित काले उपस्थित थे. वार्षिक संमेलन में मेहंदी स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा. प्रश्नमंजूषा, समयी, निबंध, फैशन शो, गीतगायन, नृत्य स्पर्धा के अलावा बटाटा रेस स्पर्धा, निंबू-चम्मच स्पर्धा सहित विविध क्रीडा स्पर्धा ली गई. इन स्पर्धाओं के विजेता तथा क्रीडा विभाग की तरफ से वर्ष 2023-24 में महाविद्यालयीन स्तर पर विद्यापीठ स्तर पर विविध स्पर्धा में शामिल होकर प्राविण्य प्राप्त किए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यापीठ को कुश्ती स्पर्धा में स्वर्णपदक दिलानेवाले करण यादव, प्रदीप यादव तथा विद्यापीठ विविध टीमों में शाला के 11 खिलाडियों की नियुक्ति होने पर उन्हें सन्मानचिन्ह देकर सन्मानित किया गया. इसी तरह अजय कुडवे, ऋत्विक कुडवे, तिलक पवार, सार्थक आजवेड तथा कप्तान के रुप में साक्षी शिंदे का सॉफ्ट बॉल, कुश्ती स्पर्धा के लिए चयन होने पर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया.
इसी तरह स्नेह संमेलन की स्पर्धा में विजेता रहे विपूल कराले, ओम सैरिसे, नीलेश पैठणकर, वरद जोशी, सार्थक देशमुख, मयुरेश कुलकर्णी, राम राठोड, साक्षी शिंदे, अजय दाते, मोहिनी कनोजिया, सुनिता ढगे, नेहा हरले, गौरी कुरे, साक्षी कराले, दीपाली यावले, प्रगती शिंगणे, तनवी गावंडे, दिव्यानी राऊत, सुष्मिता यादव, तेजस्वीनी वर्हेकर, भावेश भारती, प्रिया प्रगणे, आकांक्षा ढोके, अनघा काटोलकर, रिता कांबले, रिचा पांडे, कल्याणी कराले, सोनल आथोटे, आकांक्षा बुटले, रुचिता खोब्रागडे, उर्मिला बेठेकर, मेघा रंगारी, सुजल बनसोड, भाविका शिरभाते आदि को पुरस्कृत किया गया. इसी तरह बटाटा रेस स्पर्धा में प्राध्यापको में डॉ. प्रशांत विघे, प्रा. भारती भडके, क्रिकेट में डॉ. संग्राम रघुवंशी के नेतृत्व में प्राध्यापक टीम विजेता रही. उन्हें भी पुरस्कार प्रदान किए गए.
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन तनवी गावंडे और पायल जवंजाल तथा आभार प्रदर्शन डॉ. विक्रांत वानखडे ने किया. स्नेह संमेलन को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, रासेयो, एनएसएस के विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम किया.