अमरावतीमहाराष्ट्र

एव्हरग्रीन इंग्लिश कॉन्व्हेंट में शानदार रहा वार्षिक स्नेहसंमेलन

छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति ने किया मुग्ध

मोर्शी/दि.3-बुलंदी बहुउद्देशीय संस्था के तत्वावधान में एव्हरग्रीन इंग्लिश कॉन्व्हेंट में गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक स्नेहसंमेलन का भव्य आयोजन किया गया. यह समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की भव्यता और विद्यार्थियों के उत्साह ने समां बाँध दिया. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का जोश, उनकी प्रतिस्पर्धात्मक भावना और जज्बा देखते ही बनता था. इस अवसर पर मनाल फातिमा मोहम्मद कलीम ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्राफ्ट प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार तथा ग्रीन डे स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्हाज हाजी असदअली, सहित पत्रकार अजय पाटील, हाजी जनाब जफर, हाजी इनामुर्रहीम, हाजी शेख हारुन, हाजी सलीम मंसूरी, हाजी चांद भाई, नगर परिषद सदस्य नईम खान, मो. रियाज भाई पार्डी, फिरोज खान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस भव्य आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा बुलंदी बहुउद्देशीय संस्था मोर्शी के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन एस. पठाण और संस्था की संचालिका रुबिया मिर्झा पठाण द्वारा तैयार की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्या समीक्षा नाखले, शिक्षिका आलिया पठाण ने सहयोग किया. संचालन अफशा सदफ, ने किया. आभार पूजा शहाणे ने माना. इस समय अरमान पठाण सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस शानदार आयोजन ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को नई पहचान दी और उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों के हृदय में एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी.

Back to top button