अमरावतीमहाराष्ट्र

ब्रिजलाल बियाणी कॉलेज में वार्षिक स्नेह संमेलन अंतरंग 2024

विविध स्पर्धाएं ली गई, विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार

अमरावती/दि.06 – ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह संमेलन अंतरंग 2024 दिनांक 2 फरवरी व 3 फरवरी को संपन्न हुआ. वार्षिक स्नेह संमेलन का उद्घाटन दिपस्तंभ फाऊंडेशन, जलगांव के संस्थाप प्रा. यजुर्वेद महाजन इनके हस्ते हुआ. उद्घाटन समारोह में ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाशजी लढ्ढा, माजी अध्यक्ष अ‍ॅड. अशोक राठी, सचिव सुनील गोयनका उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, स्नेह संमेलन प्रभारी प्राध्यापक डॉ. संजय ईश्वरकर, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रा. सीताराम राठी, प्रा. मनिष मोहिते, छात्रसंघ अध्यक्ष वैष्णवी तिवारी, छात्रसंघ सचिव तुषार ठवकार, छात्रसंघ पदाधिकारी प्रगती सुदा, अभिषेक चव्हाण, शशांक डहाके, शुभम सुदा, गायत्री निधाने, हर्षदिप रंगारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे इन्होंने करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों की अलग-अलग क्षेत्रो में पायी गई उपलब्धियों की सराहना की गई. कार्यक्रम के उद्घाटन प्रा. यजुर्वेद महाजन ने किया. अध्यक्ष ओमप्रकाशजी लढ्ढा ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के सभी छात्रों उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार, राज्यस्तरीय व राष्ट्रस्तरीय स्पर्धा व शिविर में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए. विशेष प्राविण्यप्राप्त विद्यार्थियों का सुनिल मालपाणी व किरण मालपाणी द्वारा पुरस्कृत शिष्यवृत्ती प्रदान की गई. कार्यक्रम का संचालन प्रा. सूरज हेरे व डॉ. लक्ष्मी शर्मा ने किया. स्नेह संमेलन दौरान महाविद्यालय में विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसमें कबड्डी, खो-खो, रस्सी खेच, क्रिकेट, संगीत कुर्सी आदि खेलों का व प्रश्नमंजुषा, वादविवाद स्पर्धा, टैलेंट हंट, संगीत मैफिल, नृत्य स्पर्धा, भावगीत, भक्तिगीत स्पर्धा, स्पॉट पेंटींग, गरबा, कला प्रदर्शनी, रंगोली स्पर्धा, मेकिंग फैशन शो लिया गया. विजेता स्पर्धको को पुरस्कार प्रदान किए गए. फैशन शो में इशिका बरघट व कुशल राठोड को मिस बियाणी और मिस्टर बियाणी से नवाजा गया. इस अंतरंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिपक धोटे के मार्गदर्शन में स्नेह संमेलन प्रभारी प्रा. डॉ. संजय ईश्वरकर सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचार, छात्रसंघ पदाधिकारी व विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button