वार्षिक ऑडिट की तारीख आगे बढायी जाए
चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष विनोद कलंत्री (Vinod Kalantri) की मांग
अमरावती/दि.25 – पश्चिम विदर्भ के साथ-साथ समूचे महाराष्ट्र में फिर से कोरोना का संक्रमण बढ गया है और सभी इस भयावह स्थिती से जूझ रहे है. विदर्भ के प्रमुख शहर अमरावती, अकोला, यवतमाल में 1 मार्च तक संचारबंदी लागू कर दी गई है. हर रोज सैकडो संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. ऐसी परिस्थिती में जीएसटी टैक्स, ऑडिट एवं वार्षिक रिटर्न 28 फरवरी के पहले भरना संभव नहीं है. जिसमें वार्षिक ऑडिट एवं रिटर्न भरने की तारीख आगे बढायी जाए ऐसी मांग अमरावती चैम्बर ऑफ कामर्स एडं इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने की है.
विनोद कलंत्री एवं टैक्स कमेटी के चेयरमेन एड. जगदीश शर्मा ने जिले की सांसद नवनीत राणा से बात कर उन्हें व्यापारियों की परेशानियों से अवगत करवाया और वित्तमंत्री तक समूचे महाराष्ट्र के व्यापारियों की समस्या रखने की विनती की. और साथ ही वार्षिक ऑडिट की तारीख आगे बढाने की मांग की. सांसद नवनीत राणा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है मैं शीघ्र ही वित्तमंत्री से इस मसले पर बात करके राहत दिलाने का प्रयास करुंगी.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया से भी टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेम्बर अध्यक्ष विनोद कलंत्री, महाराष्ट्र टैक्स प्रैक्टिशनर के पूर्व अध्यक्ष एवं चैअरमेन लॉ एंड रिप्रेजेंटेशन कमेटी सीए जनक वघानी मुंबई, राज पी. शाह अध्यक्ष जीएसटीपीए मुंबई एवं एड. जगदीश शर्मा ने वर्तमान में राज्य में हो रहे कोरोना के संक्रमण की परिस्थिती और उस वजह से जीएसटी कम्पलॉयन्स में आ रही दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा की. इस पर सीए जनक वघानी ने कहा कि मुंबई में टैक्स प्रोफेशनल को 30 प्रतिशत स्टॉक को लेकर ही काम करना होता है.
ऐसे में दिन ब दिन कोरोना का संक्रमण बढने से कठिनाईयां बढ रही है. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया ने कहा कि मैं भी सारी परिस्थिती से वाकिफ हूं ,और चेंबर के अध्यक्ष विनोद कलंत्री भी नियमित मेरे संपर्क में है. परिस्थितियों को देखते हुए विवरणी तारीख और ऑडिट रिटर्न की तारीख आगे बढनी चाहिए. कैट इस जायज मांग को पुरजोर समर्थन करता है एवं प्रयासरत है. अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने तारीख बढाने के संदर्भ में केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भी ट्वीट किया है.