अमरावती

गणेशदास राठी स्कूल में रंगारंग रहा वार्षिक समारोह

विविध कार्यक्रमों में छात्र हुए सहभागी

अमरावती /दि. ९- श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्वारा संचालित इंग्लिश प्री-प्राइमरी स्कूल में वार्षिक समारोह व क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन किया गया. इंग्लिश मीडियम की स्कूल में भारतीय संस्कृति का जतन हो इसके लिए बालकों में संस्कारवान कार्य मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम से शुरुआत हुई. २ से ७ जनवरी तक आयोजित सप्ताह में फैन्स ड्रेस, विविध खेल स्पर्धा, आनंद मेला व विविध विषय की कृति प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें नर्सरी से कक्षा ४ थी तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष सरोज मालपानी, उद्घाटक के रूप में सांसद डॉ.अनिल बोंडे, वसुधा बोंडे, प्रमुख अतिथि शाला समिति अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, डॉ.गोविंद लाहोटी, डॉ.राजेश बुब, डॉ.आभा लाहोटी, डॉ.जागृति शाह, उर्मिला राठी, मोहन कलंत्री, संगीता नावंदर, विजयालक्ष्मी कलंत्री, डॉ.गोविंद कासट उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया. प्राचार्य वृषाली सिसोदिया व एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हरिष मेंढे ने आभार माना. सभी कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक प्राजक्ता खडसे, पूजा राठी, पूजा सारडा, गंगोत्री गंगन, मनिषा भुतडा, प्रीति कडू, सोनल चांडक ने छात्रों का मार्गदर्शन किया.कार्यक्रम का संचालन धानी पाथरकर व आरूही वानखडे ने किया. आभार प्रदर्शन गंगोत्री गंगन ने किया.

Related Articles

Back to top button