अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा रेल्वे शाखा रिटायर्ड पेंशनरों का वार्षिक अधिवेशन

वार्षिक पुस्तिका का विमोचन

बडनेरा/दि.30– बडनेरा श्री राम भवन मंगल कार्यालय में 28 जनवरी रविवार सुबह 10 बजे बडनेरा रेल्वे शाखा द्वारा रिटायर रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की 37 वीं वार्षिक सभा का आयोजन किया गया. सर्व प्रथम स्व.डी.एस.नकारा, स्व. एच.के. कामले, स्व. वाय.एन. शास्त्री की प्रतिमा पर मान्यवरों ने माल्यार्पण किया. इस समय मुख्य अतिथि के रूप में आरआरपीडब्ल्यू ऐ मुंबई सेंट्रल झोन के अध्यक्ष हरीदासन, भुसावल शाखा अध्यक्ष व्ही. मुले, जनरल सेक्रेटरी भुसावल आर.डी. घोष, ऐपीओ (भुसावल) रार्ईकवार, शाखा बडनेरा अध्यक्ष वकील खान, शाखा सचिव जानी पाशा आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे. उपस्थित सभी मान्यवरों को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शाखा की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया.

सभा का संचालन एस.एस.मोरे ने किया. गौरतलब है कि शाखा द्वारा प्रतिवर्ष रिटायर्ड 75 साल से 90 साल की आयु तक रेल्वे वरिष्ठ पेंशनर्स कर्मचारियों का इस कार्यक्रम में, शाल औढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर सत्कार किया जाता है. उल्लेखनीय है कि मंच पर उपस्थित मान्यवारों द्वारा पेंशन संबंधित अनेक जानकारियां दी जाती है. जिससे पेंशन कर्ता को दुविधा उत्पन्न न हो, सचिव का अहवाल, कोषाध्यक्ष का लेखा जोखा, मुख्य अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है. पेंशनर्स कर्मचारियों की सुविधा के लिए सहयोग किया जाता है. बता दें कि, कार्यक्रम के दौरान 2023 में दिवंगत साथीयों के लिए 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने किशोर लोहबरे, आर. ए. पहुरकर, ई. एन रेलकर, जे एन वानखड़े, लाल जी सिंग, एस. डी. किनकर,ऐ. पी. रूमने, सैयद अकबर, प्रकाश गिरी, अशोक शेगोकर, संजय कोहाडे, गणेश ईश्वरकर ने सहयोग किया. उपस्थितों का आभार व्हि.पी. वास्तविक ने किया. कार्यक्रम के पश्चात सभी ने सुरुचि भोज का आनंद उठाया.

Related Articles

Back to top button