रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
नारायणा विद्यालयम् में आयोजन, वार्षिक पत्रिका का विमोचन
अमरावती / दि.२९-नारायणा विद्यालयम में वार्षिकोत्सव बडे़ ही हर्षोल्लास व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित शंकरप्रसाद अग्निहोत्री के हाथों दीपप्रज्वलन से हुआ. इस अवसर पर विजयकुमार चौबे, ज्ञानेश्वर गटकर, हेमंत खडके, संस्था के निदेशक शशि नायर, विद्यालय के प्राचार्य सचिन भेलकर, उप प्राचार्य पूनम वानखडे, शैक्षणिक समन्वयक मनिषा खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. वार्षिकोत्सव की थीम वाइबे्ंरस रखी थी. जिसका अर्थ है ऊर्जा और जोश से परिपूर्ण है. इस थीम अंतर्गत छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि के हाथोें हुआ. कार्यक्रम दौरान प्र-कुलगुरु डॉ.विजयकुमार चौबे ने कहा कि, यदि ईश्वर उन्हें पुन: बालक बनने का मौका दे तो वे नारायणा विद्यालय के छात्र बनकर शिक्षा ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार उप प्राचार्य पूनम वानखडे तथा समन्वयक मनिषा खंडेलवाल ने माना.